अहोई अष्टमी का ये पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अष्टमी को मनाया जाता है और इस ये शुभ दिन 5 नवंबर को है।

अहोई अष्टमी का ये पर्व प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह की अष्टमी को मनाया जाता है और इस ये शुभ दिन 5 नवंबर को है।

इस दिन व्रत रखने वाली सभी महिलाएं सबसे पहले स्नान करे और साफ सुथरे वस्त्र ग्रहण करे। ध्यान रहे की इस दिन काले वस्त्र बिलकुल न पहने।

इसके पश्चात अहोई माता की तस्वीर बनाए या फिर मूर्ति स्थापित करे और कलश में जल रखे। 

सच्चे श्रद्धा भाव से माता की आराधना करें और माता के सामने हाथ जोडकर निर्जला व्रत रखने का संकल्प ले।

ध्यान रहे की इस पर्व के मौके पर अपने मन में किसी के भी प्रति कोई बुरी भावना न रखे।

इसके पश्चात माता को पुष्प अर्पित करे और कलश में जल भरकर अहोई माता की कथा सुने।

ध्यान रहे की इस पर्व के दिन शाम के समय माता की आरती करना बिलकुल न भूले

और रात में तारो को अर्घ्य देकर अन्न ग्रहण करने के पश्चात व्रत पूरा करे।

Shri Bageshwar Dham Tulsi Kanthi Mala

Flat  ₹100  Off on Prepaid Orders