आदि कैलाश को पंच कैलाशों में सबसे आखिरी कैलाश माना जाता है।
कैलाश मानसरोवर के बाद,आदि कैलाश को सबसे अधिक पवित्र माना जाता है।
इसे छोटा कैलाश भी कहते हैं। मान्यता अनुसार शिवजी जब बरात ले जा रहे थे,तो रास्ते में यहीं पर उन्होंने अपना पड़ाव डाला था।
उत्तराखंड राज्य की तिब्बत सीमा पर स्थित यह स्थान,कैलाश मानसरोवर की यात्रा की तरह ही दुर्गम है।
यहाँ पहुँचने के लिए,150 किलोमीटर तक पैदल यात्रा करनी होती है।
सरोवर के किनारे ही शिव और पार्वती माता का मंदिर है। इस क्षेत्र को ज्योतिलिंगकॉन्ग ने नाम से भी जाना जाता है।