Sale!

    Buy Narmadeshwar Shivling Locket with Silver Capped Panchmukhi Rudraksha Mala

    Original price was: ₹1,499.00.Current price is: ₹549.00.

    • पौराणिक कथाओं के मुताबिक नर्मदा शिव की पुत्री है और नर्मदा नदी को शिव का ख़ास आशीर्वाद भी मिला हुआ है, ऐसे में नर्मदेश्वर शिवलिंग का महत्व बहुत अधिक बढ़ जाता है।
    • शिवलिंग से बने locket को धारण करने से आसपास वातावरण में मौजूद सभी बुरी ऊर्जा समाप्त हो जाती है तथा व्यक्ति का मन संतुलित रहता है।
    • शिवलिंग और rudraksha के समावेश से बने लॉकेट को धारण करने वालों पर भोलेनाथ की असीम कृपा होगी।
    • यह जातकों को काल और यम के भय के साथ ही कई तरह के भय से मुक्ति दिलाता है।

    नर्मदेश्वर शिवलिंग को अभिमंत्रित करा कर लेने के फायदे :

    1. नर्मदेश्वर शिवलिंग को आप अपने घर या कार्यालय में स्थापित करते हैं तो आपका मन और ह्रदय दोनों ही निर्मल और स्थिर बने रहते हैं।

    2. अगर आप इसे अपने नाम, राशि, गोत्र और आपके परिवार वालों के नाम से मंगाते हैं तो इसके अत्यधिक लाभ आपको मिलेंगे।

    3. यदि आपकी कुंडली में किसी तरह का दोष है तो अभिमंत्रित कराने से वे सभी दोष दूर हो जाते हैं।

    SKU: prabhubhakti342 Categories: ,

    What is Shivling Locket ?

    यह LOCKET का नाम नर्मदा नदी से निर्मित होने वाले नर्मदेश्वर शिवलिंग के नाम पर रखा गया है। साथ ही इसमें रुद्राक्ष का भी सम्मिश्रण है। नर्मदेशवर नाम के पीछे के रहस्य की बात करें तो भगवान शिव का वरदान मिलने के कारण इसे बहुत पवित्र माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जहां इस प्रकार के शिवलिंग का वास होता है, उस स्थान से भय और बुरी शक्तियां दूर रहती है और रुद्राक्ष होने के चलते इसमें रूद्र का अंश भी शामिल है इससे इसका महत्व दोगुना हो जाता है। यदि इस प्रकार के लॉकेट को शरीर पर धारण कर लिया जाए तो यह शरीर भी पवित्र होने के साथ सकारात्मकता से भरपूर हो जाएगा।

    Narmadeshwar Shivling Locket With Silver Cap Rudraksh Mala
    Narmadeshwar Shivling Locket With Silver Cap Rudraksh Mala

    Shivling Locket benefits in hindi

    • Shivling locket में रुद्राक्ष का सम्मिश्रण होने के चलते यह गंभीर रोगों और लाइलाज बिमारियों से जातकों की रक्षा करेगा।   
    • सगुण और निर्गुण दोनों ही तरह की पूजा करने वालों के लिए लाभकारी है यह PENDANT [1]  
    • जन्म और मृत्यु चक्र के भय से छुटकारा दिलाने में सहायक है

    How to Wear Shivling Locket?

    • इसे धारण करने के लिए सोमवार का दिन सबसे शुभ माना जाएगा क्योंकि इसका संबंध भगवान शिव से है। 
      सोमवार को प्रातः काल उठकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्री चढ़ाएं।  
    • इसके पश्चात locket को भगवान शिव के चरणों में समर्पित करने के बाद ही इसे पहनें।  
    • ध्यान रखने योग्य बात यह है कि विधिवत पूजा करने के बाद ही इसे पहना जाएगा तो शिव की कृपा बनी सदैव रहेगी। 

    Narmadeshwar Shivling Locket With Silver Cap Rudraksh Mala