त्रिशक्ति कवच त्रिशूल,ओम और स्वास्तिक का मेल है। इन तीनों चिन्हों का हिंदू धर्म में बहुत महत्व माना गया है। यह कवच इतना शक्तिशाली है कि अगर आप इसके घर के मुख्य दरवाजे पर लगाते हैं तो बाहर की सारी काली और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही घर में सुख-शांति रखता है। अगर आप इस कवच दुकान, फैक्ट्री,ऑफिस या फिर अपने कारोबार में लगते है तो आपका वर्षों से ठप बड़ा व्यापार उच्च स्तर पर पहुंच जाता है। साथ ही आपकी नौकरी में प्रमोशन हो जाता है। अगर आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता तो आप इसे बच्चों के कमरे पर टांग सकते है। जिससे आपके बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करेंगे इतना ही नहीं इस कवच को गाड़ी में टांगने से भविष्य में होने वाली घटनाओं से बचाता है। त्रिशूल,ओम और स्वास्तिक इन तीनों चिन्हों को हिंदू धर्मों और शास्त्रों में बहुत महत्व माना गया है। शास्त्रों में त्रिशूल और ओम को भगवान शिव का प्रतिक माना गया है। वहीं स्वास्तिक को देवी मां का प्रतिक माना गया है। अगर आपकी राशि पर राहु- केतू जैसे ग्रह लगे हुए हैं तो इस कवच पहने से वही भी शीघ्र दूर करता है। अगर आप भी अपने दुख कष्टों को दूर करना चाहते है तो इस त्रिशक्ति कवच आज ही आर्डर करें।