Online Buy Dhan Lakshmi Yantra
- Dhan Laxmi Yantra धन सम्पदा में वृद्धि का एक रामबाण उपाय है इसकी कृपा से धन लक्ष्मी उस घर में विराजमान रहती हैं।
- Yantra की घर में स्थापना से परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक रहता है और कोई रोग उन्हें नहीं लगता।
- तरक्की और सुख-समृद्धि का सूचक है Dhan Laxmi Yantra
- यह किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को छुटकारा दिला सकता है
₹369.00
धन लक्ष्मी यन्त्र धन, समृद्धि, वैभव और सौभाग्य का सूचक है। अष्टलक्ष्मी में शामिल माँ धन लक्ष्मी अपने भक्तों को आर्थिक संकट, दरिद्रता, कर्जे के बोझ से दूर कर धन-दौलत से परिपूर्ण कर देती हैं।

Product Description:
- Size: 3 inch
- Color: Gold Plated
- Weight: 46 gm
- Material: Metal
Key Points:
- Product will be delivered in 3-7 working days.
- Actual color might vary slightly from the images shown.
- We request that you should provide complete address at which someone will be present to receive the package.
माता लक्ष्मी के आठ रूप बताये गए हैं जिन्हें हम अष्ट लक्ष्मी के नाम से जानते हैं। इन्हीं आठ रूपों में से एक रूप है धन लक्ष्मी जिनकी कृपा से ही व्यक्ति अपने जीवन में धन-दौलत और तरक्की पाता है। Dhan Laxmi Yantra में उन अलौकिक शक्तियों का समावेश है जिनके माध्यम से व्यक्ति धन प्राप्ति का अपना मार्ग तैयार करता है। धन लक्ष्मी की कृपा से ही व्यक्ति जीवन में सफलता हासिल करता है बस जरूरत है तो उनकी विधिवत रूप से पूजा अर्चना किये जाने की।
Dhana laxmi व्यक्ति की तरक्की से संबंध रखती हैं, आय में वृद्धि की कामना रखने वालों को, कर्जे से शीघ्र मुक्ति पाने वाले लोगों को, मनपसंद की नौकरी करने वालो को धन लक्ष्मी यन्त्र की स्थापना अवश्य ही करनी चाहिए। यदि धन लक्ष्मी रुष्ट हो जाएं तो व्यक्ति न तो तरक्की हासिल कर पाएगा और न ही उसे कहीं से धन प्राप्त होगा। उल्टा वह कर्ज और दरिद्रता के जाल में फंसता चला जाएगा। जातक को चाहिए कि वह धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास करें। धन से ही हमारे सभी उद्देश्य और लक्ष्य जुड़े हुए हैं ये न हो तो व्यक्ति सफल और समृद्ध महसूस नहीं कर पाता, इच्छाएं अधूरी रह जाती हैं, बार-बार मार्ग में अड़चन आती है।
यही वजह है व्यक्ति धन और वैभव हासिल करने के लिए तरह-तरह के उपाय करता है, मन्त्रों का जाप करता है, टोटके का सहारा लेता है ताकि घर और जीवन में खुशहाली बनी रहे। ऐसे में यदि Dhanlaxmi Yantra को विधिपूर्वक स्थापित कर लिया जाए तो उसे धन के मामले में चिंता लेने की आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि अपने भक्त के उद्धार का जिम्मा देवी धन लक्ष्मी ने लिया है।


1. घर में सुख-समृद्धि-वैभव के आगमन के लिए धन लक्ष्मी यन्त्र की स्थापना अवश्य ही की जानी चाहिए।
2. कर्ज से मुक्ति पाने के लिए और आय में वृद्धि के लिए धन लक्ष्मी यन्त्र बहुत लाभकारी है।
3. व्यापार में घाटे से सरंक्षण प्रदान करता है यह धन लक्ष्मी यन्त्र
4. नौकरी में प्रमोशन पाने के लिए धन लक्ष्मी यन्त्र को स्थापित करना अत्यंत लाभदायक है।
5. यह यन्त्र नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को शीघ्र ही रोजगार उपलब्ध करवाने वाली अद्भुत शक्तियों से लैस है।
1. धन lakshmi yantra को स्थापित करने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार का माना जाता है।
2. शुक्रवार के दिन प्रातःकाल स्नान कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
3. पूजा स्थल में एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर माता लक्ष्मी और धन लक्ष्मी यन्त्र को रखें।
4. फिर माँ लक्ष्मी और laxmi yantra पर टीका लगाएं और लाल पुष्प, चंदन, रोली, अक्षत आदि अर्पित करें।
5. अब घी का दीपक और धूप जलाकर माता लक्ष्मी की आरती करें।
6. इसके उपरांत देवी को भोग चढ़ाएं।
7. अब आसन पर बैठकर laxmi mantra का 108 बार जाप करें।
”ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।”
8. ध्यान रहे dhanlaxmi yantra की स्थापना उत्तर दिशा में ही की जाये।
9. dhanalakshmi yantra को इसके बाद तिजोरी, पर्स, रसोई में अन्न वाले स्थान, ऑफिस ( कार्यालय ) में रखा जा सकता है।
धन लक्ष्मी माता लक्ष्मी के आठ स्वरूपों में से एक मानी जाती है, जिनके होने से इस संसार में धन-समृद्धि विद्यमान है। Dhan Lakshmi नाम के पीछे एक कहानी कुछ इस प्रकार है कि एक बार जब भगवान विष्णु कुबेर देवता से लिया हुआ धन वापिस नहीं लौटा पाए तो माता लक्ष्मी ने उन्हें कर्ज से मुक्त किया था। इसके बाद से ही वे धन लक्ष्मी के नाम से जानी जाने लगी।
धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास जतन करने की आवश्यकता नहीं होती है, आप इन नियमों का पालन कर माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं। आइये जानते हैं माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के तरीकों के बारे में :
1. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति को नियमितता और अनुशासन की बहुत आवश्यकता होती है।
2. घर में हमेशा साफ-सफाई रखें।
3. रसोई में रात्रि के समय जूठे बर्तन न रखें।
4. सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू न लगाएं।
5. प्रतिदिन सुबह और शाम माता लक्ष्मी को समर्पित एक दीपक अवश्य ही जलाएं।
6. जातक चाहें तो हर शुक्रवार माता लक्ष्मी के व्रत का भी पालन कर सकते हैं।
7. शुक्रवार के दिन दान-पुण्य करने से माता लक्ष्मी की असीम कृपा बरसती है।
धन प्राप्ति के लिए मंत्र : ”ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः॥”