Gunja Mala
Benefits
01
नजरदोष और बुरे स्वप्न से मुक्ति
गुंजा माला को धारण करते ही बुरे स्वप्न से मिलेगी मुक्ती। साथ ही लोगों की बुरी नजर से बचाएगी ।
02
भूत, प्रेत, को भगाने के लिए
प्राचीन काल से ही गुंजा माला को भूत-प्रेत-आत्माओं को भगाने के लिए उपयोग में लाया जाता है। इस माला के धारण करते ही भूत-प्रेत-पिशाच निकट नहीं आते
03
दुख, कष्ट और चिंता शीघ्र का अंत
अगर आप के जीवन से दुख, कष्ट, चिंता जाने का नाम नहीं लेती है आप को गुंजा माला अवश्य धारण करनी चाहिए।
04
भविष्य की घटनाओं से मुक्ति
इस माला के चमत्कारी मोती भविष्य में होने वाली घटना से अवगत कराते हैं। जब किसी व्यक्ति पर घटना आने वाली होती है तो इस माला के मोती के रंग बदलने लगते हैं।
GUNJA MALA PUJA VIDHI
गुंजा माला को धारण या स्थापित करने की विधि बहुत ही आसान और सरल है। अगर आप इस चमत्कारी पूरे सही रूप का उपयोग करना चाहते हैं तो इस पुजा विधि पूर्ण से पालन कीजिए।
- अगर आप इसको धारण करना चाहते हैं तो आप इसे गले या फिर हाथ में किसी भी दिन धारण कर सकते है।
- अगर आप इसे किसी स्थान पर रखना चाहते हैं तो आप इस माला पर्स, हैंड बैग या फिर तिजोरी में किसी भी दिन रख सकते हैं लेकिन उस स्थान को गंगाजल से पवित्र कर लें। फिर उस जगह पर गुंजा माला स्थापित कर दें।
ऐसा करने से आपके और आपके घर से हर प्रकार के दुख समाप्त हो जाएंगे। और सुख, शांति और वैभव का अहसास शीघ्र ही होने लगेगा।