Sale!

    Buy Original Hanuman Chalisa Locket Online

    Original price was: ₹1,099.00.Current price is: ₹551.00.

    • Buy Hanuman Chalisa Kavach online to keep away phantoms, ghosts, demons and his vices.
    • Wearing this original hanuman chalisa kavach locket does not affect any kind of sorcery.
    • Buy Hanuman chalisa kavach locket online If there is any defect in one’s horoscope then because wearing Hanuman chalisa kavach locket reduces the effect of that defect.
    • जीवन में दुःख एवं दरिद्रता से मुक्ति मिलती है तथा धन का आगमन होता है।
    • किसी बहुत समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने में यह कवच बहुत सहायक सिद्ध हुआ है।
    • यदि बहुत समय से कोई बीमारी जातक को घेरे हुए है तो उस से मुक्ति मिलती है और शरीर स्वस्थ बना रहता है।
    • छोटे बच्चो को हनुमान चालीसा कवच धारण करने से उन्हें नजर नहीं लगती तथा वह तमाम बीमारियों से दूर रहते है।

    Original Hanuman Chalisa Kavach जातक को सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाता है। इस कवच को धारण करने से मनुष्य पिशाच योनि से बचा रहता है। यदि किसी भी यक्ति के ऊपर या उसके घर पे कोई काला जादू टोना कर रखा हो तो Hanuman Chalisa Kavach Locket धारण करने से उस नकारात्मक ऊर्जा का व्यक्ति पर कोई भी असर प्रभावी नहीं होता है।

    Square Hanuman Chalisa Kavach Locket with mirror studded on stone as shown in this image

    Product Description:

    • Size: 30 mm, Chain: 21 Inch
    • Color: Golden
    • Material: Rudraksha Origin:- Brass (Premium Quality)
    • In the Box: 1 Hanuman Chalisa Kavach + 1 Chain

    Key Points:

    • Product will be delivered in 3-7 working days.
    • Actual color might vary slightly from the images shown.
    • We request that you should provide complete address at which someone will be present to receive the package.
    हनुमान चालीसा कवच लॉकेट क्या है? ( What is Hanuman Chalisa Kavach Locket? )


    Hanuman chalisa mantra [1]कलयुग की वो संजीवनी बूटी है जिसके उपयोग मात्र से मनुष्य के जीवन के सारे कष्ट खत्म हो जाते। माना जाता है की कलयुग मे अगर कोई हमारा कष्ट हरता है तो वो सिर्फ हनुमान जी है जिनको अमर माना गया है। पुराणों में बताया गया है कि जब जब कलयुग में प्राणियों पर कोई भी विपत्ति आएगी तो सिर्फ भगवान हनुमान जी रक्षा करेंगे। इसी तरह जातक को परेशानियों के समय हनुमान जी Hanuman Chalisa Kavach Locket को धारण करने वालों को दुखों से मुक्ति दिलाएंगे।

    Original Hanuman chalisa kavach locket को गले मे पहनने से सारे गंभीर रोगों से मुक्ति मिलती है, अनहोनी की आशंका एकदम समाप्त हो जाती है तथा किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा पास नहीं आती है। हमारे पुराणों में दिया गया है कि त्रेता युग में भगवान श्री राम ने रावण का संहार करने के लिए Hanuman Chalisa Kavach का पाठ करके हनुमान कवच की उत्पत्ति की थी जिसके प्रभाव से प्रभु श्रीराम ने रावण सहित पूरी लंका का संहार किया था।

    हनुमान चालीसा कवच लॉकेट के लाभ ( Hanuman Chalisa Kavach Locket benefits in hindi )


    1. hanuman locket धारण करने से दरिद्रता से मुक्ति मिलती है तथा उन्नति का मार्ग तैयार होता है।

    2. गंभीर बीमारी से निजात मिलती है और शरीर में ऊर्जा आती है।

    3. Shree Hanuman Chalisa कवच को धारण करने से बुरे सपने नहीं आते है।

    4. रुके हुए सभी कार्यों को गति मिलती है एवं नये कार्यों में सफलता हाथ आती है।

    5. जादू-टोने का असर एकदम शून्य रहता है।

    6. Shree Hanuman Chalisa कवच कुंडली में मौजूद दोषों के असर को कम करने का कार्य करता है।

    हनुमान चालीसा कवच लॉकेट को कैसे धारण करें? ( How to wear Hanuman Chalisa Kavach Locket? )


    किसी भी कार्य को पूर्ण करने की एक विधि होती है इसी तरह से Original Hanuman chalisa kavach locket को भी पूरे विधि विधान से धारण करना चाहिए।

    1. इसको धारण करने के लिए सबसे शुभ दिन मंगलवार को माना गया है। मंगलवार को स्नान करके पीले या लाल वस्त्र पहन कर प्रातः में किसी भी हनुमान मंदिर में जाना चाहिए।

    2. मंदिर मे आने के पश्चात् गंगा जल का छिड़काव करें और हनुमान जी की तरह मुख कर के बैठ जाएँ।

    3. चमेली के तेल का दीपक जलाएं और मुट्ठी में फूल, चावल लेकर हनुमान जी का ध्यान करें।

    4. सिन्दूर मे चमेली का तेल मिला कर यंत्र को लपेट ले और 108 बार हनुमान चालीसा कवच मंत्र ”श्री हनुमंते नमः” का जाप करें।

    5. Shree Hanuman Chalisa Kavach को गंगा जल से धोने के बाद इसे धारण कर ले और प्रसाद बाँट दे।

    hanuman chalisa yantra
    हनुमान चालीसा 7 बार पढ़ने से क्या होता है? ( Hanuman Chalisa 7 baar padhne se kya hota hai? )


    कहते हैं हनुमान चालीसा में अद्भुत शक्तियां होती है जो सभी के दुःख दर्द दूर रखने का सामर्थ्य रखती हैं। हनुमान जी का जो भी भक्त हनुमान चालीसा का सच्चे मन से लगातार 7 बार पाठ करता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है। इसके लिए हनुमान चालीसा का पाठ सूर्य देव के सामने या प्रभु श्री राम की प्रतिमा के सामने करे। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

    हनुमान चालीसा का पाठ कब करना चाहिए? ( Hanuman Chalisa ka paath kab karna chahiye? )


    वैसे तो संकटमोचक हनुमान अपने भक्तों की हर समस्या को दूर करते हैं परन्तु हनुमान चालीसा का विशेष रूप से पाठ तब किया जाता है जब यदि आपको बार-बार बुरे सपनें आ रहे हैं, हर समय मन में भय बना रहता है, भूत-प्रेत सता रहे हैं या फिर तंत्र-मंत्र के बुरे प्रभाव आप पर हावी हैं तो ऐसी परिस्थितियों में आपको अवश्य ही हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

    हनुमान चालीसा कितने बजे पढ़ना चाहिए? ( Hanuman Chalisa kitne baje padhna chahiye? )


    हनुमान चालीसा पढ़ने का समय सूर्योदय से पहले होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो चालीसा को ब्रह्ममुहूर्त में पढ़ना शुभ माना जाता है।

    हनुमान चालीसा कितने दिन में सिद्ध होता है? ( Hanuman Chalisa kitne din me siddh hoti hai? )


    हनुमान चालीसा को सिद्ध करने के लिए 21 दिनों की नियमितता बहुत आवश्यक है। 21 दिनों में सच्चे मन से विधिपूर्वक की गई साधना के बाद ही चालीसा को सिद्ध किया जा सकता है।

    हनुमान चालीसा पढ़ने के क्या नियम है? ( Hanuman Chalisa padhne ke kya niyam hai? )


    1. मंगलवार के दिन ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानादि क्रिया से निवृत हो जाएँ।

    2. हनुमान जी की प्रतिमा को पूजा घर में स्थापित करें।

    3. चालीसा पाठ करने से पूर्व भगवान गणेश की पूजा की जानी चाहिए।

    4. इसके पश्चात प्रभु श्री राम और सीता माता का ध्यान करें।

    5. अब हनुमान जी का ध्यान कर संकल्प ले और चालीसा पाठ शुरू करें।

    6. जब हनुमान चालीसा पाठ पूर्ण कर ले और फिर प्रभु श्री राम का ध्यान करें।

    7. फिर हनुमान जी को भोग में बूंदी के लड्डू और मौसमी फल अर्पित करें।

    क्या महिलाएं हनुमान चालीसा पढ़ सकती हैं? ( Kya mahilaye Hanuman Chalisa padh sakti hain? )


    हनुमान जी ब्रह्मचारी थे इसलिए हनुमान जी की पूजा के संबंध में ऐसा कहा जाता है कि केवल पुरुष ही उनकी पूजा कर सकते हैं। हालाँकि महिलाएं हनुमान जी की पूजा में गूग्गल की धूनी रमाकर, हनुमान चालीसा का पाठ कर, हनुमान अष्ट और सुंदरकांड का पाठ कर तथा भोग प्रसाद अपने हाथों से बनाकर अपना योगदान दे सकती हैं।