Hanumanjii | हनुमान जी का सपने में दिखना देता है ये संकेत ॥
सपना आखिर क्या हैं सपना? आईये हम बताते हैं, जब आप निद्रावस्था मे होते हैं और आपके दिमाग मे चल रही जो भी कार्य होते हैं वह सपने होते हैं। मनुष्य कई तरीकों के सपने देखता हैं और वह उसके होने वाली सोच और आस पास की चीजों पर निर्भर करता हैं। अब मनुष्य के लिए कोई सपने बहुत अच्छे होते हैं तो कोई सपने बहुत ही डरावने होते हैं दूसरी तरफ कुछ सपनों मे कोई समझ होती हैं तो कुछ सपने बिल्कुल बचकाने होते हैं। (Hanumanjii)
खैर हम इंसानों के पास सपनों का नियंत्रण नहीं होता, लेकिन जिस परिस्थिति से हम गुजरते हैं उस परिस्थिति से बचने के लिए हमारे भगवान हमे इशारा जरूर करते हैं। तो प्रिय दर्शकों आज हम आप सभी को बताएंगे की सपने में हनुमान जी को देखने का मतलब क्या होता हैं।

यह जानने के लिए लेखन को अंत तक पढे,
हमारे शास्त्रों मे यह साफ शब्दों मे लिखा हैं भगवान हनुमान, भगवान शिव के रुद्र अवतार हैं, भगवान हनुमान की पूजा अर्चना करने से जीवन के सारे दुखों की समाप्ति होती हैं, और बिगड़े काम भी बन जाते हैं साथ ही जीवन मे मंगल ही मंगल बना रहता हैं।
दूसरी तरह स्वपन शास्त्र की माने तो आपके हर एक सपनों को घेरा मतलब होता हैं, और कुछ सपने बहुत ही खास मकसद से आते हैं जो जीवन मे होने वाली घटनों और कार्यों के बारे मे बताते हैं। और आपके सपने मे हनुमान जी दिख जाए इससे अच्छा क्या हो सकता हैं, लेकिन वह आपको किस रूप मे दिखाई दे रहे हैं यह बहुत मायने रखता हैं, तो एक एक करके जानते हैं इन सभी के बारे मे जानते हैं;
सपने मे हनुमान जी के दर्शन करना | Sapne me Hanumanjii ke darshan karana
स्वपन शास्त्र के अनुसार यह बहुत शुभ संकेत हैं, इससे मालूम पड़ता हैं अब आपके पास एक स्करात्मकता ऊर्जा हैं, जिससे आपके सभी कार्य मंगल मे होंगे। और साथ ही अगर आप उनके मंदिर मे हैं और उनकी मूर्ति के दर्शन कर रहे हैं, तो समझ जाईए जल्द ही आपको सफलता मिलने वाली हैं और भूत प्रेत जेसी काली शक्तियां अब आपसे कोसों दूर हैं।
सपने मे पंचमुखी हनुमान को देखना | Sapne me Panchamukhee Hanumaan ko dekhana
हनुमान जी का ये पंचमुखी अवतार हर दिशा का प्रतिरूप करता है। इनके पांच मुख- पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और ऊर्ध्व दिशा में प्रधान माने जाते हैं। यह भी बहुत शुभ संकेत हैं, और स्वपान शास्त्र के अनुसार पंचमुखी हनुमान जी को देखना का अर्थ हैं, जल्द ही आपको आपके शत्रुओ से छुटकारा मिलने वाला हैं चाहे वह आपके निजी जीवन के हो या वह आपके व्यवसायी जीवन से हो। और साथ ही अगर आप सपने मे पंचमुखी हनुमान की पूजा करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ हैं की आपकी मांगी हुई इच्छा पूरी होने वाली हैं।
Panchmukhi Hanuman Silver pendant पर स्पेशल ऑफर
सपने मे हनुमान जी का रोद्र रूप देखना | Sapne me Hanumaanjii ka rodr roop dekhana
सपने मे हनुमान जी को गुस्से मे देखना, या उनका आपके ऊपर गुस्सा करना, स्वपन शास्त्र मे इसका अर्थ हैं, की अपने कुछ बुरा कार्य गलती से कर दिया हैं या अपने जो गलत कार्य किया हैं, हनुमान जी उससे बेहद गुस्से मे हैं, वह आपको मौका दे रहे हैं की आपको अपनी गलती जल्द ही सुधार लेनी चाहिए। अगर आप हनुमान जी की क्रोध से बचना चाहते हैं तो आपको अगले दिन हनुमान जी को स्नान कराना हैं और उनके सामने दीपक जलाके श्री राम नाम का जप 7 बार करना हैं और अपनी करी हुई गलती की माफी मंगनी हैं।
Also read: Hanuman Ji ki Kripa: भक्तों के भयंकर अनुभवों की कहानी
सपने मे बंदर देखना | Sapne me bandar dekhana
स्वपन शास्त्रों के मुताबिक यह बहुत ही शुभ सपना होता हैं, इसका अर्थ हैं की हनुमान जी आपसे बहुत प्रसन्न हैं और वह आपसे एसे ही शुभ कार्य करने किए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। अगले दिन आप बंदर को केला दान करते हैं, तो भगवान हनुमान की सदा दृष्टि आशीर्वाद स्वरूप आप पर बनी रहेगी।
सपने मे हनुमान जी का बाल रूप देखना | Sapne me Hanumaan jee ka baal roop dekhana
सपने मे हनुमान जी का बाल रूप आपकी दयालुता को दर्शाता हैं। स्वपन्न शास्त्र के अनुसार हनुमान जी आपके जीवन मे आने वाली नई दिशाओ की ओर जाने का संकेत दे रहे हैं। और आने वाले नए क्षेत्रों मे आपको सफलता प्राप्त होगी, साथ ही सभी नकरात्मकता दूर होगी। जैसे गंदे विचार, भूत प्रेत की काली शक्तियां, और नकारात्मकता फैलाने वाले लोग भी आपके जीवन से दूर हो जाएंगे।
सपने मे श्री राम के साथ हनुमान जी को देखना | Sapne me Shree Ram ke saath Hanumaanjii ko dekhana
अगर आप सपने मे हनुमान जी को श्री राम जी के चरणों मे देखते हैं तो इसका मतलब हैं, आपने भगवान हनुमान के साथ साथ भगवान श्री राम के दर्शन भी कर लिए हैं, इससे बड़ी सौभाग्य वाली बात और क्या ही होगी। स्वपन्न शास्त्रों के मुताबिक भगवान हनुमान जी के साथ श्री राम जी को देखने का अर्थ हैं, अब आपको अपने डर और नकारात्मकता जैसी सोचो पर धीरे धीरे काबू होने लगेगा। और भगवान हनुमान और भगवान राम का आशीर्वाद बना रहेगा। यह साथ ही आपके बिगड़े रिश्तों मे सुधार लाएगा और आपके रिश्तों मे पड़ी दरार को भरने मे मदद करेगा।
आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और भगवान राम और भगवान हनुमान आप और आपके परिवार पर अपनी दृष्टि बनाए रखे।