ब्रास कछुआ एक वास्तु यंत्र है। हिंदू धर्म और शास्त्रों के अनुसार कछुआ को घर में रखना बहुत ही शुभ माना गया है। कलयुग के दौर में घर में कछुआ रखना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण और लाभकारी है। जो भी व्यक्ति इस ब्रास के कछुआ को अपने घर में रखता है। उसके घर में सुख, शांति, समृद्धि बनी रहती है। साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस ब्रास कछुआ की शक्तियां इतनी प्रभावशाली है कि घर पर मंडरा रहे नकारात्मक ग्रह (राहु-केतु) को दूर करता है। साथ ही घर में धन प्राप्ति होती है। आप इस कछुआ को कार्यस्थल जैसे दुकान, फैक्ट्री, ऑफिस, गाड़ी आदि स्थानों पर रख सकते हैं । जिससे आपके मंद पड़े व्यापार या कारोबार में बढ़ोतरी होगी। साथ ही में आपका प्रमोशन भी हो जाएगा। हिंदू धर्म, शास्त्रों और मान्यताओं के अनुसार कछुआ को भगवान हरि विष्णु का रूप माना गया है। पुराणों में लिखा है कि समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्णु ने कछुआ का रूप धारण कर मंदार पर्वत को अपने कवच से संभाला था। इसलिए कछुआ को भगवान हरि विष्णु का अवतार माना गया है। भगवान के इस अवतार को कच्छप अवतार और कूर्म अवतार भी कहते हैं। तभी से ही घर, दुकान, ऑफिस, गाड़ी या फिर किसी कार्यस्थल पर कछुआ रखना शुभ माना गया है। फेंगशुई विज्ञान ने भी माना है कि कछुआ को घर में रखने से घर के नकारात्मक दोष खत्म हो जाते है, घर को बूरी नजर से बचाता है। साथ ही व्यक्ति की आयु बढ़ जाती है।
Brass Kachua Benefits
भगवान विष्णु का दूसरा रूप है कछुआ
सभी स्थान के लिए शुभ है ब्रास कछुआ
नकारात्मक और नजर दोष से बचाव
घर में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा
दुकान-फैक्ट्री में रखने से कारोबार में बढ़ोत्तरी
राहु-केतु जैसे ग्रह शीघ्र ही मुक्ति
प्रसिद्ध ज्योतिषी द्वारा प्रमाणित है ब्रास कछुआ
Brass Kachua Puja Vidhi
ब्रास कछुआ एक वास्तु यंत्र है। कछुआ की शक्तियां आपके जीवन पर तभी असर डालेंगी जब आप इसे सही पूजा विधि से और दिशा में स्थापित करेंगे।
ब्रास का कछुआ को किसी भी दिन स्थापित किया जा सकता है । लेकिन ब्रास कछुआ को स्थापित करने के लिए बृहस्पति का दिन ज्यादा शुभ और लाभकारी होगा। क्योंकि बृहस्पति का दिन भगवान विष्णु को अति प्रिय है। कछुआ को घर में रखने के लिए उत्तर- पूर्व दिशा को ज्यादा शुभ माना गया है।
अगर आपका ब्रास का कछुआ सही दिशा में स्थापित है तो शीघ्र ही आपके घर में सुख-शांति आएगी। साथ ही धन की प्राप्ति होगी।