Buy Sarv Badha Mukti Yantra Online
- इस यंत्र के उपयोग मात्र से जीवन मे आयी सारी बधाएँ दूर हो जाती है।
- इसके द्वारा जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बरकरार रहती है।
- शरीर हमेशा स्वस्थ बना रहता है और मन शांत रहता है।
- घर में कलेश नहीं होता और सभी मिलजुल कर साथ जीवन यापन करते है।
- With the grace of badha mukti yantra, the mind of the children starts studying and interest in every field increases.
- Due to the influence of Sarva badha mukti yantra, society’s respect is increased.
₹399.00
Sarva Badha mukti yantra की कृपा से व्यक्ति के जीवन के सभी द्वार खुल जाते है। यदि आपके जीवन में कर्ज, बेरोजगारी, पैसे की किल्लत, लम्बी बीमारी, विवाह में विलम्ब या व्यापार में घाटा, यह सब दिक्कते हो तो इनके लिए badha mukti yantra एक अचूक उपाय और चमत्कारी उपाय है।
बाधा मुक्ति यन्त्र को हम Sampurna Badha Mukti Yantra भी कहते है। इस यन्त्र मे सभी देवी-देवताओं के सिद्ध चिह्न, परिधि, वृत्त, भूपुर तथा उसकी सारी दिशाएं इस यन्त्र के प्रभाव को प्रमाणित करते है। Sarva Badha Mukti Yantra की कृपा से जातक को अलग-अलग शक्तियों की उपासना का लाभ एक जगह मिलता है।
इस चमत्कारी सर्व बाधा निवारण यंत्र की हर दिशा मे एक अलग यंत्र को जगह मिली हुई है जिसके द्वारा इस बाधा मुक्ति यन्त्र की शक्ति में वृद्धि हो जाती है। इस यन्त्र के फलस्वरूप जातक को सभी देवी-देवताओं का आशीष प्राप्त होता है। जिन लोगो को जीवन मे किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो वह Sampoorna Badha Mukti Yantra को अपने घर, दफ़्तर एवं कार्यालय मे स्थापित कर सकते है।


1. यह यंत्र जीवन मे आयी सभी बाधाओं को दूर करने में बहुत प्रभावशाली होता है।
2. इस यंत्र को अपने पास रखने से चारो तरफ सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है और मन मस्तिष्क अध्यात्म एवं अच्छी आदतों की ओर जाता है।
3. सर्व बाधा निवारण यंत्र के उपयोग से जातक के जीवन में पद, प्रतिष्ठा और समृद्धि का विकास होता है।
4. इस यंत्र की कृपा से आप दीर्घायु जीवन जीते है और तमाम बीमारियों से दूर रहते है।
5. कार्यक्षेत्र में प्रगति होती है और पैसों की जीवन मे कभी भी कमी नहीं होती।
Sarva badha mukti yantra को धारण करना काफ़ी सरल है। इस यंत्र को धारण करने के लिए एक पूजन विधि है जो नीचे दी गयी है। कृपया इसे ध्यान से पड़े।
1. यंत्र को प्राप्त करने के बाद किसी भी माह के शुक्ल पक्ष में सोमवार, गुरुवार या शुक्रवार में से किसी भी दिन स्नान करके यंत्र को पंचामृत और गंगा जल से धो ले।
2. ध्यान रखे की यह विधि श्राद्ध पक्ष को नहीं करें।
3. इसके पश्चात इस यंत्र की धूप, दीप, फूल आदि से पूजा कर ले और मन ही मन गायत्री मंत्र या Sarv Badha Mukti Mantra का जाप करें।
Sarv Badha Mukti Mantra in hindi : ”ॐ सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन, भविष्यति न संशयः॥”
( ध्यान रहे कि sarva badha vinirmukto mantra 108 times जाप करने से ही आपको अत्यधिक प्रभाव देखने को मिलेंगे। )
4. सर्व बाधा निवारण यंत्र को हाथ मे लेकर इसे उत्तर की दिशा मे कही पे भी पीले कपड़े या आसान के ऊपर स्थापित कर दें।
