बाँके बिहारी मंदिर
भारत में मथुरा जिले के वृंदावन धाम में बिहारीपुरा में स्थित है।
बांके बिहारी जी के मंदिर में अनूठी परंपरा है कि यहां दर्शन के बीच में बार-बार पर्दा लगा दिया जाता है।
इस परंपरा के पीछे मान्यता है कि यहां भगवान बाल रूप में हैं और वे अपने भक्तों की भक्ति में इतने विभोर हो जाते हैं कि उनके साथ चलने लगते हैं।
ऐसा माना जाता है कि जो भी इस रूप के दर्शन करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं ।
इस मंदिर में बिहारी जी की काले रंग की प्रतिमा है. मान्यता है कि इस प्रतिमा में साक्षात् श्री कृष्ण और राधा समाए हुए हैं.
मंदिर शाम को 5:30 बजे से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक भक्तों के लिए खुला रहता है । शयन आरती 9:30 बजे होती है।
यह तो सभी को पता है कि भगवान श्री कृष्ण को बांसुरी कितनी प्रिय है।
लेकिन वो रोजाना बांसुरी धारण नहीं करते हैं। मंदिर के पंडितों का कहना है कि
बांके बिहारी का हाथ बहुत कोमल है इसलिए वो रोजाना बांसुरी धारण नहीं करते हैं।
Shri Krishana Mor Pankh
Flat ₹100 Off on Prepaid Orders
Buy Now