जिन महिलाओं को करवा चौथ का व्रत रहना है, वे नीचे दिए गए पूजन सामग्री की व्यवस्था पहले से ही कर लें.
1. एक थाली, मिट्टी का करवा और ढक्कन, एक छलनी 2. करवा माता की तस्वीर, लाल रंग की चुनरी, लकड़ी की चौकी 3. लहुआ, 8 पूड़ियों की अठावरी, दक्षिणा 4. कच्चा, दूध, दही, देसी घी, हल्दी, चावल, मिठाई 5. एक कलश, चंदन, पान का पत्ता, शक्कर का बूरा, फूल, शहद 6. मौली या रक्षासूत्र, रोली, कुमकुम 7. सोलह श्रृंगार की समाग्री जैसे कंघा, महावर, सिंदूर, मेहंदी, बिंदी, चूड़ी, बिछिया आदि 8. कपूर, दीपक, अगरबत्ती, रूई की बाती, गेहूं