इस प्रभावशाली लॉकेट को धारण करने से पति-पत्नी के बीच मधुर संबंध बनते हैं।
समाज मे पद- प्रतिष्ठा मे इजाफा होता है।
जो लोग सालो से नौकरी की तलाश मे मेहनत कर रहे है,
उन्हें इस लॉकेट को धारण करने से मनचाही नौकरी प्राप्त होती है।
यदि पर्याप्त मेहनत के बाद भी तरक्की ना हो रही हो तो इस लॉकेट को सोमवार के दिन पूजा करने के बाद धारण करें।
यह व्यापार के लिए बहुत ही लाभदायक है।
यह आपकी बोली को सुस्पष्ट और मनभावन बनाता है,
जिस से आस पास के लोग प्रसन्न होते है और काम तुरंत बनता है।
हमारे ब्रह्माण्ड मे सिर्फ भगवान शिव ही है जिनके तीन नेत्र हैं।
शिव के तीसरे नेत्र के रूप में बने shiva pendant silver को धारण करना चाहिए, जिसके जीवन मे चारो ओर समृद्धि और पहचान प्राप्त होती है।