अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर में अभी देरी है। लेकिन क्या आप जानते हैं,राम मंदिर से पहले हनुमान जी की प्रतिमा बन कर तैयार हो चुकी है।
जी हाँ दोस्तों,गुजरात के सारंगपुर में स्थित श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर में हनुमान जी की 54 फिट लम्बी प्रतिमा बन कर तैयार हो चुकी।
बीते दिनों हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया,जिसको बनाने में पुरे 11 करोड़ रूपए का खर्च आया है।
श्री कष्टभंजन हनुमान मंदिर में पिछले 3 साल से चलने वाले,'किंग ऑफ सारंगपुर' प्रोजेक्ट के अंतर्गत इस हनुमान प्रतिमा का निर्माण किया गया।
ऐसा बताया जा रहा है कि इस आकर्षक हनुमान प्रतिमा को बनाने में पुरे 1 वर्ष का समय लगा है।
बजरंग बली के इस धाम को उनके अन्य मंदिरों से अलग विशेष स्थान दिलाती है उनके पैरों में विराजमान शनि की मूर्ति,क्योंकि यहां शनि बजरंग बली के चरणों में स्त्री रूप में दर्शन देते हैं।
जो भक्त शनि प्रकोपों से परेशान होते हैं वे यहां आकर नारियल चढ़ाकर समस्त चिंताओं से मुक्ति पा जाते हैं।
इस मंदिर की छवि इतनी शक्तिशाली बताई जाती है कि बुरी आत्माओं से प्रभावित लोगों द्वारा इसे देखना मात्र बुरी आत्माओं को प्रभावित करता है।
सारंगपुर बस या कार द्वारा आसानी से पहुंचा जा सकता है, क्योंकि यह भावनगर से केवल 82 किमी दूर है।
मंदिर के गेट पर कभी-कभी लंबा इंतजार हो सकता है, मुख्यतः शनिवार को।